संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

What is Memory

चित्र
 What is Memory | What is Memory in Hindi | Memory क्या है? आज के इस लेख में आप सीखेंगे मेमोरी के बारे में की कंप्यटर मेमोरी क्या है? और यह कितने प्रकार की होती है? Memory क्या है? मेमोरी कम्प्यूटर का एक आन्तरिक भण्डारण (Internal Storage) एरिया है. CPU को प्रोसेस करने हेतु इनपुट डेटा तथा निर्देश चाहिए जिसे मेमोरी (Memory) में संगृहीत करता है. Memory में स्टोरेज डेटा तथा निर्देश का प्रोसेस होता है एवं आउटपुट प्राप्त होता है. इसलिए मेमोरी  कप्यूटर का एक आवश्यक अंग होता है.   Memory के प्रकार (Types of Memory) (1) - सेमीकंडक्टर (Semiconductor) या प्राथमिक (Primary) या मुख्य (Main) मेमोरी इस मेमोरी के अन्तर्गत हैं (i) - स्थाई मेमोरी रोम (ROM) प्राम (PROM) ई-प्राम (E-PROM) ई-ई-प्राम (E-E-PROM) (ii) - कैश (Cache) मेमोरी (iii) - अस्थाई मेमोरी रैम (RAM):- एक अस्थाई मेमोरी होती है. (2) -  द्वितीय (Secondary) या सहायक (Auxiliary) या बैंकिंग स्टोर (Banking Store) मेमोरी इस मेमोरी के निम्नलिखित उदाहरण हैं हार्ड डिस्क (Hard Disk) मैग्नेटिक टेप (Magnetic Tape) सी डी रोम (CD R...

Output Devices (आउटपुट डिवाइस)

चित्र
  Output Devices (आउटपुट डिवाइस) in Hindi आज की लेख में हम पढेंगे  Computer Output Devices के बारे में Output Devices कौन कौन से होते हैं आउटपुट डिवाइस कुछ ऐसे डिवाइस होते हैं जो प्रोसेस के बाद परिणाम प्रदर्शित करते हैं.  कुछ आउटपुट उपकरण निम्न प्रकार हैं- 1- मॉनिटर (Monitor) 2- प्रिंटर (Printer) 3- प्लांटर (Plotter) 4- स्पीकर (Speaker) 5- स्क्रीन इमेज प्रोजेक्टर (Screen Image Projector) 1- मॉनिटर (Monitor):- मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस है यह देखने में टीवी की तरह होता है जो इनपुट के रिजल्ट को प्रोसेस के बाद स्क्रीन पर परिणाम को प्रदर्शित करता है. यह कम्प्यूटर एवं प्रयोगकर्ता के बीच सम्बन्ध स्थापित करता है. कम्प्यूटर की सभी सूचनाओं को देखने हेतु इस उपकरण का उपयोग किया जाता है. इसे Visual Display Unit (VDU) भी कहा जाता है. मॉनिटर के प्रकार निम्नलिखित हैं- i- सी आर टी (CRT - Cathod Ray Tube) ii- एल सी डी (LCD - Liquid Crystal Display) iii- एल ई डी (LED - Light Emitting Diode) iv- टी एफ टी (TFT - Thin Film Transister)  i- सी आर टी (CRT - Cathod Ray Tube):- CRT Monitor का ...

Input Devices in Hindi

चित्र
 Input Devices in Hindi Computer Course in Hindi | Input Device | Input Device in hindi   एक कम्प्यूटर को चलाने के लिए इनपुट और आउटपुट दोनों डिवाइस होते हैं. इनपुट डिवाइस क्या है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें  यहाँ कुछ प्रमुख उपकरण निम्नलिखित हैं. (1) - की-बोर्ड (2) - माउस (3) - ट्रैकबॉल (4) - जायस्टिक (4)- जायस्टिक (Jaystick) 5- स्कैनर (Scanner) 6- माइक्रोफोन (Microphone) 7- वेबकैम (Web Cam) 8- बार कोड रीडर (Bar Cod Reader) 9- ओ सी आर (OCR-Optical Character Reader) 10- एम आई सी आर (MICR- Magnatic Ink Character Reader) 11- ओ एम आर (OMR-Optical Mark Reader) 12- किमबॉल टैग रीडर (Kimball Tag Reader) 13- स्पीच रेकग्नीशन सिस्टम (Speech Recognition System) 14- लाइट पेन (Light Pen) 15- टच स्क्रीन (Touch Screen) (1) - की-बोर्ड:- यह कम्प्यूटर की प्रमुख इनपुट डिवाइस में से एक है. इसके उपयोग से कम्प्यूटर में टेक्स्ट (अक्षर) न्यूमेरिकल की एंट्री कर सकते हैं.  की-बोर्ड सभी अक्षर टाइपराईटर की तरह क्रम से होते हैं, परन्तु की-बोर्ड में टाइपराइटर से ज्यादा बटन होते हैं. इसमें ...

माउस (Mouse) क्या है

चित्र
माउस (Mouse) क्या है in Hindi | What is Mouse? in Hindi माउस (Mouse):  माउस एक इनपुट डिवाइस है. सन्न 1977 ई. में डगलस सी इन्जेल्वरर्ट द्वारा इसका आविष्कार किया गया था. इसमें लेफ्ट, राईट बटन तथा बीच में एक स्क्रॉल व्हील होता है. माउस के पॉइंटर को स्क्रीन पर किसी निश्चित स्थान पर क्लिक करना होता है. इसे पोइंटिंग डिवाइस भी बोला जाता है. माउस दो बटन, तीन बटन तथा ऑप्टिकल माउस भी होते हैं. माउस के नीचे एक रबर बॉल होता है, जिससे माउस को सतह पर हिलाने से मदद मिलती है.  माउस के मुख्य रूप से चार कार्य होते हैं - (1) - लेफ्ट क्लिक (Left Click):- माउस की लेफ्ट बटन को एक बार दबाकर छोड़ने पर एक आवाज (Clicking Sound) देता है एवं स्क्रीन पर किसी एक ऑब्जेक्ट का चयन (सिलेक्ट) करता है. जैसे किसी फोल्डर पर एक बार क्लिक करने पर फोल्डर रंग नीला हो जाता है मतलब इसका चयन हो गया है. इस बटन का उपयोग ओके (OK) के लिए किया जाता है. (2) - राईट क्लिक (Right Click):- राईट बटन को एक बार दबाकर छोड़ने पर यह स्क्रीन पर कमांड की लिस्ट देता है, यह ऑब्जेक्ट की प्रोपर्टीज को एक्सेस करने में उपयुक्त होता है. (3) - डबल...

कीबोर्ड (Key Board) क्या है

चित्र
Keyboard (Keyboard) क्या है? इन हिंदी  की-बोर्ड (Key board)- यह कम्प्यूटर की प्रमुख इनपुट डिवाइस में से एक है. इसके उपयोग से कम्प्यूटर में टेक्स्ट (अक्षर) न्यूमेरिकल की एंट्री कर सकते हैं. की-बोर्ड सभी अक्षर टाइपराईटर की तरह क्रम से होते हैं, परन्तु की-बोर्ड में टाइपराइटर से ज्यादा बटन होते हैं. इसमें कुछ फंशन बटन भी होती हैं. जिनको बार बार किये जाने वाले कार्यों के लिए निर्धारित किया जाता है. जैसे F1 बटन को सहायता के लिए प्रयोग किया जाता है. इसे कम्प्यूटर से जोड़ने कस लिए लिए एक पोर्ट बना होता है पहले के कम्प्यूटरों में PS/2 पोर्ट बने होते थे और PS/2 की-बोर्ड भी आते थे परन्तु आज के समय में USB की-बोर्ड भी आने लगे साथ ही वायरलेस की-बोर्ड भी आने लगे हैं. जिन्हें कम्प्यूटर से जोड़ने के लिए USB पोर्ट का प्रयोग किया जाता है. और इसके उपयोग से कम्प्यूटर में टेक्स्ट (अक्षर) न्यूमेरिकल की एंट्री कर सकते हैं. की-बोर्ड में पाँच प्रकार के महत्वपूर्ण  की (Keys) होती हैं.  (1) - अल्फाबेट की (Alphabet Key)- इस कीबोर्ड में 26 अल्फाबेट की (Keys) A से Z तक होते हैं, जिनका उपयोग दज हम क...

Input Device (इनपुट उपकरण)

चित्र
 Input Device, Input Device of Computer एक कम्प्यूटर सुचारू रूप से चलाने के लिए इनपुट तथा आउटपुट दोनों उपकरणों की जरुरत होती है आज आप जानेंगे की इनपुट डिवाइस क्या है और इनपुट डिवाइस के नाम की कौन कौन - कौन से इनपुट डिवाइस होते हैं. कीबोर्ड क्या है? इनपुट डिवाइस एक ऐसा डिवाइस जिसके द्वारा कम्प्यूटर को निर्देश दिया जाता है और इनपुट उपकरणों द्वारा दिए गए निर्देश के अनुरूप कार्य करता है और हमें दिए गए निर्देश के अनुसार आउटपुट प्रदान करता है. यहाँ कुछ इनपुट उपकरणों के नाम हैं. 1- कीबोर्ड (Keyboard) 2- माउस (Mouse) 3- ट्रैकबॉल (Trackball) 4- जायस्टिक (Jaystick) 5- स्कैनर (Scanner) 6- माइक्रोफोन (Microphone) 7- वेबकैम (Web Cam) 8- बार कोड रीडर (Bar Cod Reader) 9- ओ सी आर (OCR-Optical Character Reader) 10- एम आई सी आर (MICR- Magnatic Ink Character Reader) 11- ओ एम आर (OMR-Optical Mark Reader) 12- किमबॉल टैग रीडर (Kimball Tag Reader) 13- स्पीच रेकग्नीशन सिस्टम (Speech Recognition System) 14- लाइट पेन (Light Pen) 15- टच स्क्रीन (Touch Screen) तो आपने जाना की इनपुट डिवाइस क्या है एवं इनपुट डि...

आकर (Size) के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार

चित्र
  आकर (Size) के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार कम्प्यूटर के प्रकार (Types of Computer) Types of Computer | Types Computer in Hindi कम्प्यूटर के प्रकार अलग – अलग चीजों के हिसाब से निर्धारित किया गया है, जैसे – 1 – अनुप्रयोग (Application) के आधार पर 2 – उद्द्येश्य (Purpose) के आधार पर 3 – आकार (Size) के आधार पर पि पिछली लेख में हमने पढ़ा था   अनुप्रयोग (Application) के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार एवं उद्द्येश्य (Purpose) के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार और आज की इस लेख में हम जानेंगे आकार (Size) के आधार पर कम्प्यूटर के प्रकार.     3 – आकार (Size) के आधार पर (i) – माइक्रो कम्प्यूटर (Micro Computer):       यह एक ऐसे कम्प्यूटर होते हैं जिसे आराम से एक मेज (Desk) पर रखा जा सकता है. ऐसे छोटे कम्प्यूटर का विकास सन्न 1970 ई. में माइक्रो प्रोसेसर के अविष्कार के साथ हुआ, माइक्रो प्रोसेसर के आने से सस्ते और आकर में छोटे कम्प्यूटर बनाने में संभव हुआ. इन कम्प्यूटर को पर्सनल कंप्यूटर भी कहा जाता है, माइक्रो कम्प्यूटर के उदाहरण हैं- ...