What is Memory

What is Memory | What is Memory in Hindi | Memory क्या है? आज के इस लेख में आप सीखेंगे मेमोरी के बारे में की कंप्यटर मेमोरी क्या है? और यह कितने प्रकार की होती है? Memory क्या है? मेमोरी कम्प्यूटर का एक आन्तरिक भण्डारण (Internal Storage) एरिया है. CPU को प्रोसेस करने हेतु इनपुट डेटा तथा निर्देश चाहिए जिसे मेमोरी (Memory) में संगृहीत करता है. Memory में स्टोरेज डेटा तथा निर्देश का प्रोसेस होता है एवं आउटपुट प्राप्त होता है. इसलिए मेमोरी कप्यूटर का एक आवश्यक अंग होता है. Memory के प्रकार (Types of Memory) (1) - सेमीकंडक्टर (Semiconductor) या प्राथमिक (Primary) या मुख्य (Main) मेमोरी इस मेमोरी के अन्तर्गत हैं (i) - स्थाई मेमोरी रोम (ROM) प्राम (PROM) ई-प्राम (E-PROM) ई-ई-प्राम (E-E-PROM) (ii) - कैश (Cache) मेमोरी (iii) - अस्थाई मेमोरी रैम (RAM):- एक अस्थाई मेमोरी होती है. (2) - द्वितीय (Secondary) या सहायक (Auxiliary) या बैंकिंग स्टोर (Banking Store) मेमोरी इस मेमोरी के निम्नलिखित उदाहरण हैं हार्ड डिस्क (Hard Disk) मैग्नेटिक टेप (Magnetic Tape) सी डी रोम (CD R...